पंजाब के 4 हाईवे किए बंद: 26 दिनों से किसान मंडियों में, लिफ्टिंग न होने से बढ़ी मुश्किलें

अमृतसर । राजवीर दीक्षित

(Punjab Farmers Block Highways in Protest Over Delayed Rice Lifting) पंजाब में धान की लिफ्टिंग ना होने से खफा किसानों ने आज (शनिवार) राज्य के 4 हाईवे बंद कर दिए हैं। किसान 1 बजे सड़कों पर बैठ गए। ये प्रदर्शन तब तक जारी रहेगी, जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती।

उनका कहना है कि केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही उनकी मांगों की तरफ ध्यान नहीं दे रहीं। किसानों की इस कार्रवाई से यातायात सिस्टम भी प्रभावित हो गया है।

➡️ Video: चीफ इंजीनियर CP सिंह की कोठी के आगे सड़क दुर्घटना में 3 घायल, 1 गंभीर, गाड़ी चालक फरार।

किसान मजदूर मोर्चा और किसान संयुक्त मोर्चा नॉन (पॉलिटिकल) जॉइंट फोरम के नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि आज 1 बजे के बाद से पंजाब के 4 हाईवे जाम किए गए हैं। 1 बजे के बाद आवाजाही को बंद कर दिया गया।

पंधेर ने कहा कि फूड सप्लाई मंत्री के साथ शैलरों की बैठक हुई थी। शैलरों की मांग थी कि धान में से कम चावल निकलता है और उन्हें 2-3 किलो की अधिक छूट दी जाए।

केंद्र ने जल्द टीमें भेजने की बात कही थी, लेकिन आज तक टीमें नहीं पहुंची हैं और शैलर भी धान नहीं उठा रहे।

पंजाब सरकार कोशिश करे कि धान की लिफ्टिंग जल्द हो। 26 दिन से किसान मंडियों में बैठा है और मुश्किल से अपना गुजारा कर रहा है।