नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Mohit Suri’s Saiyaara Faces Plagiarism Allegations Amid Box Office Success)18 जुलाई 2025 को रिलीज़ हुई मोहित सूरी की फिल्म सैयारा देशभर में जबरदस्त बॉक्स ऑफिस सफलता हासिल कर रही है। दो नए चेहरों — अहान पांडे (कृष कपूर) और अनीत पड्डा (वाणी बत्रा) — की मौजूदगी के बावजूद फिल्म ने सिनेमाघरों में भारी भीड़ खींची और सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में बनी हुई है। लेकिन अब फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
कॉपी कैट कंट्रोवर्सी में फंसी सैयारा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर फिल्म पर दक्षिण कोरिया की चर्चित रोमांटिक ड्रामा A Moment to Remember की कथानक चुराने के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। कई यूज़र्स ने फिल्म के दृश्यों की तुलना करते हुए वीडियो और स्क्रीनशॉट साझा किए हैं, जिनमें कहानी की समानता स्पष्ट दिखाई दे रही है।
Video: हिमाचल सीमा पर पकड़ी गई अवैध तरीके से टैंकर में ले जाई जा रही गाय का जखीरा।
क्या है कोरियन फिल्म की कहानी?
2004 में रिलीज़ हुई कोरियन फिल्म A Moment to Remember, सु-जिन और चुल-सू की प्रेम कहानी पर आधारित है, जहां महिला किरदार अल्ज़ाइमर से जूझती है। इस फिल्म को उसके भावनात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली थी।
Video: कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह का छापा,सिविल सर्जन व एसएमओ को जारी किया शो-काज नोटिस।
सैयारा की कहानी में भी समानता?
सैयारा की कहानी एक गुस्सैल लेकिन संघर्षरत म्यूज़िशियन कृष कपूर और पत्रकार वाणी बत्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन सब कुछ तब बदल जाता है जब वाणी को अल्ज़ाइमर का पता चलता है।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया:
एक यूज़र ने ‘X’ पर लिखा – “कॉपी की गई फिल्म #Saiyaara।”
वहीं, कुछ अन्य यूज़र्स ने फिल्म को ‘इमोशनल मैनिपुलेशन’ बताते हुए फिल्ममेकर्स पर मौलिकता की कमी का आरोप लगाया है।
Video: पालमपुर से दिल्ली जा रही वॉल्वो नंगल के निकट टकराई,ड्राइवर गंभीर।
📌 क्या कहेंगे मोहित सूरी?
फिलहाल मोहित सूरी या प्रोडक्शन टीम की ओर से इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन फिल्म की सफलता और विवाद के बीच यह देखना दिलचस्प होगा कि यह आरोप फिल्म की लोकप्रियता को नुकसान पहुंचाते हैं या और सुर्खियां दिलाते हैं।