नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(RBI Alert: Update KYC or Lose Bank Account Access)भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने देशभर के करोड़ों बैंक ग्राहकों को बड़ा अलर्ट जारी किया है। अगर आपने अभी तक अपना KYC (Know Your Customer) अपडेट नहीं किया है, तो आपका बैंक खाता फ्रीज़ हो सकता है और आप किसी भी वित्तीय लेन-देन से वंचित रह सकते हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
RBI ने 1 जुलाई 2025 से राष्ट्रीय स्तर पर एक विशेष KYC अपडेट अभियान शुरू किया है, जो 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। इस दौरान सभी बैंक खाता धारकों से अपील की गई है कि यदि उन्हें बैंक से री-केवाइसी (Re-KYC) का नोटिस या मैसेज मिला है तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। ग्राहक अपने नज़दीकी बैंक शाखा या पंचायत कैंप में जाकर आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या मनरेगा जॉब कार्ड जैसे दस्तावेज़ों के जरिए KYC अपडेट करा सकते हैं।
Video देखें: गो+लि+यों की बौछार से द+ह+ला किरतपुर साहिब,आरोपी फ+रा+र,साले ने जीजा पर किया वा+र।
खास बात यह है कि यदि ग्राहक के व्यक्तिगत विवरण में कोई बदलाव नहीं हुआ है, तो केवल एक स्व-घोषणा पत्र (Self-Declaration Form) देकर भी KYC प्रक्रिया पूरी की जा सकती है।
RBI ने व्हाट्सऐप, SMS और सोशल मीडिया के ज़रिए ग्राहकों को लगातार जागरूक किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि KYC अपडेट न होने पर न केवल खाते फ्रीज़ होंगे बल्कि ATM, नेट बैंकिंग और UPI जैसी सुविधाएं भी अस्थायी रूप से बंद हो सकती हैं।
Video देखें: MLA के पति की ट्रैफिक पुलिस से हो गई तीखी बहस,कहने लगा नही हटेगी गाड़ी जो करना कर लो।
RBI का यह कदम बैंकिंग प्रणाली को और सुरक्षित बनाने तथा धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से बचाव के लिए उठाया गया है। इसलिए यदि आप बैंक खाता धारक हैं, तो तुरंत अपना KYC अपडेट कराना सुनिश्चित करें।