नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Two-hour marriage ends in chaos — groom thrashed, ₹2 lakh settlement in Mathura)उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। यहां एक नवविवाहित जोड़े का रिश्ता शादी के महज़ दो घंटे बाद ही टूट गया। जानकारी के मुताबिक, दूल्हा-दुल्हन का यह रिश्ता “Shaadi.com” के ज़रिए तय हुआ था। दूल्हा अंकित वर्मा मूल रूप से कानपुर का रहने वाला है और इस समय मथुरा में किराए के मकान में रह रहा था।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
विवाद तब शुरू हुआ जब शादी की रस्में पूरी होने के बाद दुल्हन को गहनों से सजाने का समय आया। आरोप है कि दूल्हे पक्ष ने वादे के अनुसार गहने नहीं दिए, जिससे दोनों परिवारों के बीच बहस बढ़ गई। दुल्हन के परिवार का कहना था कि अंकित ने शादी से पहले खुद को घर और अच्छी नौकरी वाला बताया था, जो बाद में झूठ निकला।
Video देखें: गुरुपर्व पर हो गया बड़ा हा+द+सा,पूरा इलाका शोक में डूबा।
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि दुल्हन के परिवार ने गुस्से में दूल्हे की पिटाई कर दी और उसके कपड़े तक फाड़ दिए। गेस्ट हाउस में घंटों हंगामा होता रहा। पुलिस बुलाने की चर्चा भी हुई, लेकिन बाद में दोनों पक्षों ने आपसी सहमति से मामला सुलझा लिया। दूल्हे के भाइयों ने ₹2 लाख नकद देकर समझौता किया।
Video देखें: हिमाचल से आत्महत्या करने नंगल डैम पर पहुंची महिला ने लगवा दी दौड़ ! सुसाइड वीडियो भी बनाया !
इस तरह शादी के केवल दो घंटे बाद ही रिश्ता खत्म हो गया। सोशल मीडिया पर यह “2 घंटे का रिश्ता” चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग इसे देश का “सबसे छोटा वैवाहिक विवाद” बता रहे हैं।

















