नेहा कक्कड़ का नया गाना बना विवाद की वजह, डांस स्टेप्स पर मचा बवाल

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Neha Kakkar’s New Song Sparks Major Controversy)बॉलीवुड की मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ एक बार फिर अपने नए गाने ‘लॉलीपॉप… कैंडी शॉप’ को लेकर जबरदस्त विवादों में घिर गई हैं। गाना रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया है। जहां एक ओर उनके फैंस इस गाने को एंटरटेनिंग बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या में लोग नेहा के डांस स्टेप्स को लेकर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं। आलोचकों का आरोप है कि इस गाने में नेहा कक्कड़ ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

गाने में नेहा कक्कड़ न सिर्फ गाती नज़र आ रही हैं, बल्कि उनके बोल्ड डांस स्टेप्स भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। खासतौर पर एक डांस मूव को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कई यूज़र्स का कहना है कि नेहा कोरियन डांस स्टाइल की नकल कर रही हैं और इससे भारतीय संस्कृति को ठेस पहुंच रही है। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग खुलकर अपनी नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं और नेहा पर गलत संदेश देने का आरोप लगा रहे हैं।

Video देखें: फाइनेंस कंपनी के दबाव में ख+त्म कर ली युवक ने जीवनलीला !

कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ने यहां तक कह दिया कि नेहा के गाने और वीडियो दिन-ब-दिन और ज्यादा भड़काऊ, अजीब और आपत्तिजनक होते जा रहे हैं। वहीं कई लोगों का मानना है कि इस तरह के कंटेंट से युवाओं पर गलत असर पड़ सकता है।

Video देखें: 11 दिन पहले शादी… आज मातम! शाही रियासत के राजकुमार राणा बलाचोरिया की मौ+त से हिल गई हिमाचल-पंजाब सीमा

बता दें कि ‘लॉलीपॉप… कैंडी शॉप’ गाना नेहा कक्कड़ ने अपने भाई टोनी कक्कड़ के साथ मिलकर तैयार किया है। इस गाने में सिंगिंग नेहा और टोनी दोनों ने की है, जबकि म्यूज़िक, लिरिक्स और प्रोडक्शन की ज़िम्मेदारी टोनी कक्कड़ ने संभाली है। गाना यूट्यूब पर रिलीज़ होते ही ट्रेंड करने लगा है, लेकिन इसके साथ ही विवादों की आंधी भी तेज़ होती जा रही है।

Video देखें: हिमाचल में चिट्टे की पूरी दस्तक देखें एक साथ कितने नौजवान आए काबू।

Video देखें: ओह तेरी : गुस्सा इतना कि अपने ही साथियों पर ट्रक चढ़ा दिया।