नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(ATM Withdrawals Get Costlier for SBI Customers)देश के करोड़ों बैंक ग्राहकों के लिए एक अहम और जेब पर असर डालने वाली खबर सामने आई है। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ATM ट्रांजैक्शन को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब दूसरे बैंकों के ATM से पैसे निकालना पहले से ज्यादा महंगा हो गया है। बैंक ने यह फैसला इंटरचेंज फीस में बढ़ोतरी के चलते लिया है। नई दरें 1 दिसंबर 2025 से लागू हो चुकी हैं और इसका सीधा असर SBI के सेविंग और सैलरी अकाउंट धारकों पर पड़ेगा।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
नए नियमों के अनुसार, SBI ग्राहक दूसरे बैंकों के ATM से हर महीने 5 ट्रांजैक्शन (वित्तीय और गैर-वित्तीय दोनों) मुफ्त कर सकेंगे। लेकिन तय सीमा पूरी होते ही अतिरिक्त शुल्क देना होगा। अब कैश निकालने पर 21 रुपये की जगह 23 रुपये + GST चुकाने होंगे, जबकि बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट जैसे गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये की बजाय 11 रुपये + GST चार्ज लगेगा।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
इतना ही नहीं, SBI ने अपने खुद के ATM और ADWM मशीनों के नियमों में भी बदलाव किया है। जहां पहले SBI ATM पर अनलिमिटेड फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा थी, अब इसे सीमित कर हर महीने 10 कर दिया गया है। इसके बाद हर अतिरिक्त कैश विदड्रॉल पर 23 रुपये + GST और गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन पर 11 रुपये + GST देना होगा।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
हालांकि, बैंक ने कुछ ग्राहकों को राहत भी दी है। BSBD यानी बेसिक सेविंग बैंक डिपॉजिट खाताधारकों के सर्विस चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके अलावा SBI ATM से कार्डलेस कैश विदड्रॉल की सुविधा अगली सूचना तक पूरी तरह मुफ्त और असीमित रहेगी।
कुल मिलाकर, ये बदलाव ATM और कैश जमा करने वाली मशीनों पर लागू होंगे, जिससे आम ग्राहकों की बैंकिंग लागत बढ़ सकती है। ऐसे में विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि ग्राहक फ्री ट्रांजैक्शन लिमिट का समझदारी से उपयोग करें और डिजिटल बैंकिंग को प्राथमिकता दें।

















