खनन माफिया पर सरकार का करारा प्रहार, स्वां नदी किनारे रातों-रात बड़ी कार्रवाई

नंगल। राजवीर दीक्षित
(Punjab Govt Cracks Down on Illegal Mining)पंजाब सरकार ने अवैध खनन के खिलाफ अपनी जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई को और तेज कर दिया है। मुख्यमंत्री श्री भगवंत सिंह मान के स्पष्ट निर्देशों के बाद राज्यभर में खनन माफिया पर शिकंजा कसने का अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में नंगल क्षेत्र में स्वां नदी के किनारे देर रात की गई बड़ी कार्रवाई ने अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मचा दिया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

खनन विभाग और स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने गांव खेड़ा कलमोट के पास अचानक छापेमारी कर अवैध खनन में इस्तेमाल हो रही तीन पोकलेन मशीनों को जब्त किया। इसके साथ ही मौके पर मौजूद एक टिप्पर वाहन का चालान किया गया। जब्त की गई सभी मशीनरी और वाहन आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए नंगल पुलिस के सुपुर्द कर दिए गए हैं। यह कार्रवाई पूरी तरह योजनाबद्ध थी ताकि कोई भी दोषी बच न सके।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

कैबिनेट मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अवैध खनन न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंचता है। उन्होंने दोहराया कि अवैध खनन में शामिल किसी भी व्यक्ति या गिरोह को, चाहे वह कितना ही प्रभावशाली क्यों न हो, किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

एस.डी.एम. नंगल श्री सचिन पाठक के अनुसार, यह अभियान खनन विभाग, एस.डी.ओ. माइनिंग और स्थानीय पुलिस के आपसी समन्वय से अंजाम दिया गया। सरकार ने सभी जिला प्रशासन को सतर्क और सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। आने वाले समय में नियमित जांच, अचानक छापेमारी और सख्त कानूनी कार्रवाई के जरिए अवैध खनन को पूरी तरह खत्म करने का संकल्प लिया गया है। पंजाब सरकार प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा और कानून के शासन को मजबूती से लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध नजर आ रही है।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।