ऊना । नंगल । राजवीर दीक्षित
(Mahtpur’s Safety at Stake: Unregistered Traders Under Fire) हिमाचल के प्रवेशद्वार मैहतपुर में पहचान छिपाकर फास्ट फूड के नाम पर गंदगी परोसे जाने की घटना के बाद व्यापार मंडल सतर्क हो गया है।
व्यापार मंडल ने शुक्रवार से नगर में एक अभियान शुरू करने का दावा किया है जिसमें व्यापार मंडल के पदाधिकारी पुलिस व नगर परिषद के सहयोग से किराये की दुकानें करने वाले लोगों का सत्यापन करेंगे।
इससे पहले व्यापार मंडल ने फास्टफूड बेचने वाले दुकानदार की तरफ से थूंक फेंक कर समान बनाने की जानकारी आने के बाद उसकी दुकान को बंद करवा दिया गया है।
मैहतपुर में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक कर चिंता जताई कि अन्य राज्यों के लोग पुलिस में पंजीकरण करवाए बिना मैहतपुर में व्यापार कर रहे हैं। निर्णय लिया गया कि आज से किराये की दुकाने करने वालों के दस्तावेज जांचे जाएंगे। इस अभियान में समाजसेवी व हिंदू संगठन भी व्यापार मंडल का सहयोग करेंगे।
➡️ देखें Video: पंजाब के पुर्व कैबिनेट मंत्री मदन मोहन मित्तल ने 3 घन्टे तक थाना में बैठ कर सुलझाया मामला, जाने सारी जानकारी।
सोमवार व शुक्रवार को किसान मंडी में रेहड़ियों पर सब्जी बेचने पंजाब से आने वाले लोगों के दस्तावेज जांचे जाएंगे। रेहड़ी वालों में अधिकतर लोग उत्तर प्रदेश व बिहार के मुस्लिम समुदाय से हैं।
मैहतपुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष ऐरी ने पहचान छिपाकर दुकान व मकान किराये पर लेने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
➡️ पुलिस स्टेशन में शराब और कबाब की पार्टी से आया भूचाल, अगले वीडियो में होंगे खास खुलासे।
किराये के मकान व दुकाने लेने वालों का पुलिस के पास पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर देना चाहिए। एक व्यक्ति द्वारा पहचान छिपाकर लोगों को फास्ट फूड के नाम पर गंदगी परोसी जा रही थी। इस घटना के बाद
मैहतपुर में व्यापार मंडल की ओर से बुधवार को करवाई गई है व इस दुकान को बंद करवा दिया गया है।
उधर एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने कहा है कि मैहतपुर में पहचान छिपाकर दुकान करने वाली घटना गंभीर है। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन जिले में किरायेदारों की सूची बनाकर उनके दस्तावेज की जांच करने की मुहिम शुरू कर रहा है।