अमृतसर । राजवीर दीक्षित
(Punjab Police Strikes Hard: Three Arrested in Major Illegal Arms Trafficking Bust) ग्रामीण पुलिस ने एक अवैध हथियार तस्करी गिरोह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ किया है। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 8 पिस्तौल बरामद भी बरामद की है।
अवैध हथियार ते तस्कर गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने मध्य प्रदेश से राज्य में अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में दो अलग-अलग अभियानों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव के अनुसार, गिरफ्तार किए गए लोग आपराधिक गिरोहों को रसद सहायता प्रदान कर रहे थे।
➡️ भाखड़ा डैम की सुरक्षा करने का दावा: बोर्ड की कॉलोनी में हुआ हवा-हवाई, डायरेक्टर सिक्योरिटी भी देख कर रह गए हैरान।
भारी मात्रा में अथियार जब्त
DGP ने जामकारी देते हुए कहा, “मध्य प्रदेश से पंजाब में अवैध हथियारों की तस्करी को एक बड़ा झटका देते हुए, अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने दो अलग-अलग अभियानों में अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोग आपराधिक गिरोहों को रसद सहायता प्रदान कर रहे थे।” उन्होंने यह भी बताया कि उनके पास से 17 जिंदा कारतूस और चार मैगजीन के साथ आठ पिस्तौल भी बरामद की गई।
मामला दर्ज कर जांच में जुटि पुलिस
DGP ने जोर देकर कहा, “पंजाब पुलिस संगठित अपराध और अवैध हथियार तस्करी नेटवर्क के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी और आगे और पीछे दोनों लिंकेज का पता लगाकर पूरे नेटवर्क को उजागर करने के लिए काम कर रही है।” 9 अक्टूबर को अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने सीमा पार के मादक पदार्थ नेटवर्क को तब करारा झटका दिया जब उन्होंने अजनाला से पांच किलोग्राम हेरोइन और 3.95 लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की।
खुफिया जानकारी के आधार पर चलाए गए अभियान में तकनीकी लीडर विकसित किए गए, जिसके बाद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।