CT ग्रुप के वाइस चेयरमैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, NRI पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

जालंधर । राजवीर दीक्षित

( CT Group Vice Chairman Faces Legal Battle) जालंधर से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है, जहां एनआरआई पुलिस थाने में सीटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया गया है। यह मामला उनकी एनआरआई पत्नी सीरत कौर की शिकायत पर दर्ज किया गया है, जिसमें हरप्रीत पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

हरप्रीत सिंह पर आरोप है कि उन्होंने जॉइंट अकाउंट के कन्वर्टिबल डिबेंचर से प्राप्त राशि को अपने व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर कर लिया। यह राशि तब ट्रांसफर की गई, जब हरप्रीत ने अपनी पत्नी से 20 महीने पहले एकतरफा तलाक ले लिया था। सीरत कौर की शिकायत के आधार पर हरप्रीत सिंह के खिलाफ मोहाली में दहेज उत्पीड़न का भी मामला दर्ज है, जो वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है।

➡️ Video: एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना की सख्ती काम आई, सैकड़ों लीटर अवैध शराब जब्त, कासो मुहिम ने दिखाया असर

पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए हरप्रीत सिंह को नोटिस जारी किया है, जिसमें उन्हें 14 दिनों के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। एसएचओ अमित कुमार ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हरप्रीत सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि यह FIR सियासी दबाव में दर्ज करवाई गई है। उन्होंने कहा, “सच्चाई को सामने लाना बहुत जरूरी है और सभी तथ्यों पर निष्पक्षता से विचार किया जाना चाहिए।”

➡️ भक्ति में शक्ति देखनी है तो इस Video में देखें। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें 

सीरत कौर, जो चंडीगढ़ की निवासी हैं, ने अगस्त में एडीजीपी एनआरआई को अपनी शिकायत दी थी। एडीजीपी ने मामले की जांच एआईजी बलवीर सिंह की देखरेख में डीएसपी दलबीर सिंह को सौंपी थी।

जांच में पाया गया कि सीरत कौर और हरप्रीत सिंह ने सहमति से 17 जून 2024 को एक जॉइंट अकाउंट खोला था, जिसमें 4 लाख रुपए का कन्वर्टिबल डिबेंचर भी शामिल था।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, 4 जनवरी 2024 को डिबेंचर मैच्योर होने पर खाते में कुल राशि 12,41,916.75 रुपए हो गई थी। लेकिन हरप्रीत सिंह ने 11 जनवरी 2024 को इस जॉइंट अकाउंट से 12 लाख 35 हजार रुपए अपने व्यक्तिगत खाते में ट्रांसफर कर दिए, जबकि सीरत कौर उस समय अमेरिका में थीं।

सीरत कौर ने एकतरफा तलाक के खिलाफ 19 जुलाई 2022 को हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, और अब इस मामले की जांच में दोनों बैंकों का रिकॉर्ड और डिबेंचर केस की जानकारी भी शामिल की जा रही है।