गैंगस्टर कनेक्शन ने बढ़ाई चिंता, डेरा बाबा नानक के सांसद ने EC को लिखा पत्र, आरोप- वोटरों का धमकाया जा रहा है

डेरा बाबा नानक । राजवीर दीक्षित

(Punjab’s By-Elections Under Threat from Gangster Intimidation) पंजाब में चार सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में मात्र 12 दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में गैंगस्टर कनेक्शन ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है।

जिसे लेकर गुरदासपुर के सांसद व डेरा बाबा नानक से कांग्रेस उम्मीदवार जतिंदर कौर के पति सुखजिंदर सिंह रंधावा ने इलेक्शन कमीशन को शिकायत दी है।

आरोप है कि हरियाणा की कुरुक्षेत्र जेल में बंद गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया वीडियो कॉल कर लोगों को धमका रहा है।

➡️ सड़क हादसे में उड़ गए गाड़ियों के परखच्चे, शराबी चालक फरार। इस Line को क्लिक कर देखें Video

गैंगस्टर की माता जेल में जाकर अपने फोन से बात करवाती है। वह लोगों को धमकी दे रहा है कि अगर उपचुनाव में कांग्रेस को वोट दिया तो देख लेना।

उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। साथ ही लोगों की सुरक्षा का ध्यान में रखा जाना चाहिए। उनका आरोप है कि वह मामले को पुलिस के ध्यान में लेकर लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।

आरोपी को सरकार की शह है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने इन आरोप को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना यह कल्चर हमारी पार्टी का नहीं है। वहीं, जो आरोप लगा रहे हैं, उनके बारे में हर कोई जानता है।

सुखजिंदर सिंह रंधावा पहले डेरा बाबा नानक से विधायक थे, लेकिन गुरदासपुर से उनके सांसद बनने के बाद यह सीट खाली हुई है।

उन्होंने आरोप लगाया कि चार दिन पहले ही जग्गू से जेल में मोबाइल मिला है। जिसका केस भी दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गैंगस्टर की बात नहीं सुनेगा, उस पर वह कार्रवाई कर सकता है।

उनका कहना है कि इस मामले की पड़ताल हाेनी चाहिए। उन्हें चुनाव के दौरान माहौल खराब होने का खतरा है।