चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Vistara Takes Its Final Flight as It Merges with Air India) देश की पहली प्रीमियम एयरलाइंस विस्तारा का मंगलवार को एयर इंडिया में विलय हो रहा है। जिसके चलते सोमवार 11 नवंबर 2024 को एयरलाइंस विस्तारा आखिरी बार उड़ान भर रही है। साल 2013 में टाटा समूह ने सिंगापुर एयरलाइंस के साथ ज्वाइंट वेंचर करते हुए एविएशन सेक्टर में फिर से कदम रखा और 9 जनवरी 2015 को विस्तारा ने दिल्ली और मुंबई के बीच अपनी पहली उड़ान भरी थी।
इस विलय के साथ ही एयर इंडिया देश की पहली फुल सर्विस कैरियर बन जाएगी और इंटरनेशनल रुट्स पर एयर इंडिया का मार्केट शेयर दोगुना से भी ज्यादा 50 फीसदी से ऊपर 54 फीसदी हो जाएगा। पहले से ही इंटरनेशनल रुट्स पर 27 फीसदी के मार्केट शेयर के साथ एयर इंडिया का दबदबा कायम है।
➡️ सड़क पर हो गया झगड़ा, बरातियों की पिटाई, महिला के फाड़ दिए कपड़े-लंबे जाम में फंसे लोग। इस Line को क्लिक कर देखें Video
भारत के एविएशन सेक्टर का मार्केट लीडर फिलहाल इंडिगो है लेकिन एयर इंडिया, इंडिगो को चुनौती देने के लिए विस्तारा के विलय के साथ खुद को मजबूत कर रही है। विस्तारा के एयर इंडिया में विलय के बाद उसके कुल फ्लीट्स की संख्या 144 से बढ़कर 214 विमानों की हो जाएगी।
विस्तारा जो 11 नवंबर को इस ब्रांड के नाम से आखिरी बार उड़ान भर रही है वो भारत और इंटरनेशनल रुट्स को मिलाकर 50 से ज्यादा जगहों के लिए उड़ान भरती है जिसमें 12 देशों के लिए विस्तारा की सीधी फ्लाइट्स है। कंपनी के पास 70 एयरक्रॉफ्ट हैं. साल 2015 से लेकर अबतक 6.5 करोड़ से ज्यादा हवाई यात्री विस्तारा में उड़ान भर चुके हैं।
एयर इंडिया में विस्तारा के विलय के बाद भी अभी विस्तारा एयरलाइन का नाम खत्म नहीं होगा। एयरलाइन इसी नाम से चलती रहेगी। मगर, उसका कोड बदल जाएगा। विस्तारा एयरलाइन का कोड एयर इंडिया के मुताबिक होगा। विस्तारा की फ्लाइट कोड में AI 2 प्रीफिक्स के रूप में लगाया जाएगा। विस्तारा के 2.5 लाख कस्टमर्स को टिकट एयर इंडिया में ट्रांसफर किया गया है।
यात्रियों को विस्तारा की ओर दी जाने वाली वहीं सर्विसेज उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें फ्लाइट कटलरी मेन्यू शामिल है। एयर इंडिया ने भरोसा दिलाया है कि विस्तारा का नाम बदलने के अलावा इसमें सब कुछ पहले जैसा ही होगा। सारे प्रोडक्ट और ऑफर पहले की तरह ही मिलेंगे। सभी रूट और समय भी वही होंगे। इसके अलावा फ्लाइट का अनुभव और क्रू भी विस्तारा वाला ही होगा।
क्लब विस्तारा के कस्टमर्स को एयर इंडिया फ्लाइंग रिटर्न्स (Flying Returns) प्रोग्राम से जोड़ दिया जाएगा. इन्हें महाराजा क्लब में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।