रायपुर । राजवीर दीक्षित
(Navjot Singh Sidhu’s Cancer Cure Claims Draw Fire from Medical Experts) कैंसर के इलाज के अपने दावे को लेकर पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू मुश्किल में पड़ गए हैं। सिद्धू की पत्नी का नींबू पानी, कच्ची हल्दी और नीम से कैंसर ठीक करने के दावे पर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने नवजोत कौर को 850 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है और जवाब तलब किया है।
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने कहा कि आपकी डाइट की बातें सुनकर देश-विदेश के कैंसर मरीजों में भ्रम और एलोपैथी मेडिसिन के विरोध की स्थिति पैदा हो रही है। 7 दिनों में इलाज के डॉक्यूमेंट पेश करें।
➡️ लग गई नंगल के जंगल मे बम्पर सेल, माफिया फिर काट ले गया कीमती लकड़ी। इस Line को क्लिक कर Video देखें
उन्होंने कहा कि अगर 7 दिन के अंदर माफी या सबूत नहीं मिले तो वे अपने वकील के माध्यम से कोर्ट जाएंगे।
डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने पत्र लिखकर नवजोत कौर से जानकारी मांगी है कि, उनके पति ने डाइट के जरिए कैंसर ठीक करने का दावा किया है। क्या आप उनके बयान का पूर्ण समर्थन करते हैं ?
➡️ Video देखें: दो बच्चों संग खुले हुए सीवरेज में गिरा बाइक, इस Line को क्लिक करें
क्या आपको लगता है कि एलोपैथी मेडिसिन का जो इलाज आपने कई अस्पतालों में कराया है, उनके इलाज से आपको कोई भी लाभ नहीं हुआ ?
क्या आपके कैंसर फ्री होने में सिर्फ आपकी डाइट, नीम पत्ता, नींबू पानी, तुलसी पत्ता, हल्दी का ही सेवन किया है। किसी भी एलोपैथी मेडिसिन का इस्तेमाल नहीं किया ?
अगर आप अपने पति के दावे का समर्थन करती हैं, तो सभी प्रमाणित दस्तावेज हमें 7 दिनों के भीतर उपलब्ध कराएं, जिससे यह साबित हो कि आपने महज 40 दिनों में बिना मेडिसिन लिए, बिना चिकित्सकीय सहायता के मात्र डाइट को बदलाव कर स्टेज 4 के कैंसर को समाप्त कर आप कैंसर फ्री हो गई हैं।
कोई प्रमाणित दस्तावेज नहीं है, तो फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सही जानकारी दें
सोलंकी ने कहा कि उनके बयान से अन्य कैंसर मरीजों को भ्रम हो रहा है। वे अपनी मेडिसिन, इलाज, चिकित्सकीय उपचार छोड़कर आपके और आपके पति की बातों पर भरोसा कर अपने जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।
डॉक्टर कुलदीप सोलंकी ने अपने लेटर में नवजोत कौर से कहा कि, अगर वे अपने पति नवजोत सिद्धू के दावों के समर्थन में कोई प्रमाणित दस्तावेज और चिकित्सकीय प्रमाण नहीं रखती हैं, तो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्टीकरण दें।