ऊना । राजवीर दीक्षित
(Tragic Turn of Events: Local Goldsmith’s Life Cut Short Amidst Financial Distress) ऊना जिले के हरोली उपमंडल के पंजाबर गांव में एक सुनार द्वारा आत्महत्या करने की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। मृतक बलवीर वर्मा, जो ऑयल में सुनार की दुकान चलाते थे, परिजनों के अनुसार लंबे समय से पैसों के लेनदेन को लेकर तनाव में थे। उनकी पत्नी राधिका वर्मा ने बताया कि बिल्ला नामक व्यक्ति और कुछ अन्य लोग उनके पति को बार-बार फोन कर परेशान कर रहे थे।
राधिका के मुताबिक, आरोपियों की लगातार धमकियों से तंग आकर बलवीर ने अपना मोबाइल बंद कर दिया था। इसके बाद आरोपी उनके फोन पर अनजान नंबरों से कॉल करने लगे। 13 जनवरी की रात अचानक बलवीर की तबीयत बिगड़ गई, और उन्हें पीजीआई रेफर किया गया, जहां 14 जनवरी को उनकी मौत हो गई।
➡️ वारदात से दहला इलाका, सरेआम चली तलवारे, हाकिया, गाड़ी तोड़ी उठा ले गए युवक को।
पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना ने समाज में बढ़ते तनाव और दबाव के प्रभावों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।