श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Punjab on High Alert: 5000 Police Personnel Deployed for Hola Mohalla)पंजाब में होला-मोहल्ला महोत्सव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब को सुरक्षा सेक्टरों में विभाजित किया गया है, जहां 5000 पुलिस कर्मी, 25 एसपी और 46 डीएसपी तैनात रहेंगे। इस बार 150 सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है ताकि असामाजिक तत्वों और उपद्रवियों पर कड़ी नजर रखी जा सके।
आईपीएस स्पेशल डीजीपी अरपित शुक्ला ने बताया कि मेले में लाखों श्रद्धालु शामिल होंगे, जिसके चलते यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन और बैरिकेडिंग की गई है। साथ ही, ट्रैक्टर, ट्रॉली, दोपहिया वाहनों और श्रद्धालुओं से तेज आवाज में स्पीकर का इस्तेमाल न करने की अपील की गई है।

जिला पुलिस प्रमुख गुलनीत सिंह खुराना, एसपी राजपाल सिंह हुंदल, एसपी नवनीत सिंह माहल, एसपी रूपिंदर कौर सरां, डीएसपी अजे सिंह, और थाना प्रभारी दानिशवीर सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।

Like this:
Like Loading...