नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित
(AP Demands Action Against Congress Leader for ‘Anti-National’ Remarks) दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई खुल कर सामने आ गई है।
अजय माकन के अरविंद केजरीवाल को एंटी नेशनल कहने पर ‘आप’ बुरी तरह भडक़ गई है। ‘आप’ ने मांग की है कि कांग्रेस 24 घंटे के अंदर अजय माकन पर कार्रवाई करे।
प्रेस कांफ्रेंस कर गुरुवार को दिल्ली की सीएम आतिशी और ‘आप’ के दिग्गज नेता संजय सिंह ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि कांग्रेस के बयानों और एक्शन से बिल्कुल साफ हो गया है कि दिल्ली के चुनाव के लिए कांग्रेस ने बीजेपी से सांठगांठ कर ली है।
➡️ Video: मुकेश अग्निहोत्री के निशाने पर BJP. सुने क्या कही बड़ी बात।
कल अजय माकन कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल एंटी नेशनल हैं। क्या उन्होंने आज तक बीजेपी के किसी भी नेता पर ऐसा आरोप लगाया है?
बता दें कि एक दिन पहले (25 दिसंबर) ही कांग्रेस के सीनियर नेता अजय माकन ने ‘आप’ के साथ गठबंधन को कांग्रेस की बड़ी भूल बताया था।
इस दौरान उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जम कर निशाना साधा था।
➡️ Video: एक्शन में आई नंगल पुलिस। CCTV में कैद हो गई सारी घटना।
केजरीवाल के खिलाफ बयान देते-देते माकन ने उन्हें एंटी-नेशनल तक कह दिया था। अजय माकन के इस बयान के बाद ही आप ने उनके खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है।
‘आप’ के सीनियर नेता संजय सिंह ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि दिल्ली के अंदर कांग्रेस पार्टी बीजेपी के पक्ष में खड़ी हो गई है।
कांग्रेस हर वो काम कर रही है, जिससे बीजेपी को चुनाव में फायदा हो। दिल्ली के अंदर कांग्रेस के नेता हैं अजय माकन, व बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं।
वो बीजेपी के कहने पर आम आदमी पार्टी के नेताओं को टारगेट करते हैं। कल तो उन्होंने हद ही पार कर दी।
उन्होंने देश और दिल्ली के सबसे लोकप्रिय नेता अरविंद केजरीवाल को एंटी-नेशनल कह दिया।
अगर केजरीवाल एंटी नेशनल हैं तो आप मुझे बताइए, वो केजरीवाल दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और रोजगार का इंतजाम कैसे कर रहे हैं।