शिमला । राजवीर दीक्षितa
(Shimla’s Winter Carnival Marred by Sudden Brawl) शिमला के रिज पर विंटर कार्निवाल के दौरान एक अप्रत्याशित घटना सामने आई, जहां दो युवक गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई।
सैकड़ों पर्यटकों की मौजूदगी में दो से तीन मिनट तक चली इस हिंसक झड़प ने कार्निवाल के माहौल में अचानक तनाव पैदा कर दिया।
➡️ Video: असल मे यह फ़िल्म का सीन नही है, पुलिस ने दिखाई बहादुरी। Link Click
घटना का विवरण
-रिज पर नाच-गाने के दौरान दो गुटों के बीच कहासुनी शुरू हुई
-10 से 12 युवक आपस में भिड़ गए
-मारपीट के दौरान लोगों में भगदड़ मच गई
-कुछ लोगों ने बीच-बचाव करके झगड़ा शांत करवाया
पुलिस की प्रतिक्रिया
एसएचओ धर्म सेन नेगी ने दावा किया कि पुलिस के संज्ञान में अभी तक कोई आधिकारिक मामला नहीं आया है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया
विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने इस घटना पर तीखा व्यंग्य किया, जिसमें उन्होंने व्यवस्था की आलोचना की।
महत्वपूर्ण जानकारी
- शिमला के रिज पर 24 दिसंबर से 10 दिनों तक विंटर कार्निवल चल रहा है
- क्रिसमस पर देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंचे थे