The Target News
जालंधर । राजवीर दीक्षित
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी की नीतियां कार्यक्रम जन जन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता अमित तनेजा को पार्टी द्वारा बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अमित तनेजा को भाजपा ने पंजाब का मीडिया पैनालिस्ट नियुक्त किया है।
इससे पहले भी अमित तनेजा पार्टी में आईटी विंग के स्टेट हैड सहित कई अहम जिम्मेदारियां निभा चुके हैं और लगातार पार्टी हित में काम कर रहे हैं।
लोकसभा चुनावों में मीडिया में पार्टी का पक्ष मजबूती से रखेंगे। बता दें कि अमित तनेजा लंबे अरसे से पार्टी का पक्ष मीडिया के जरिए जनता में उठाते रहे हैं।
➡️ यह क्या बोल गए हरजोत सिंह बैंस, नगर कौंसिल से लेकर कईयों की खोल दी पोल….सुने
अमित तनेजा ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे वे पूरी तनदेही से निभाएंगे।
अमित तनेजा ने कहा कि देश में एक बार फिर मोदी लहर चल रही है।
देश में भाजपा की सरकार बननी तय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजय रथ रोक पाना विरोधियों के बस बात नहीं है।
क्योंकि पीएम मोदी द्वारा अपने कार्यकाल में जनहित लिए गए सभी फैसले ऐतिहासिक हैं।
इनमें धारा 370 खत्म करना, राम मंदिर का निर्माण, सीएए कानून लागू करना जैसे कई फैसले हैं जिससे देश में रहने वाले हर वर्ग को फायदा मिला है।
अमित तनेजा ने कहा कि वे भाजपा द्वारा दी गई जिम्मेदारी को तनदेही से निभाएंगे।
अमित तनेजा ने जन जन से देश हित में भाजपा को वेट करने की अपील की है।