ढाका । राजवीर दीक्षित
(Bangladesh Prime Minister Sheikh Hasina Resigns and Flees to India Amid Crisis) देश में आरक्षण सुधारों के खिलाफ छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान रविवार को हुई हिंसक झड़पों में कम से कम 98 लोग मारे गए। पुलिस और डॉक्टरों के अनुसार, मरने वालों की कुल संख्या कम से कम 300 है।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है, बीबीसी बांग्ला ने बताया कि शेख हसीना भारत में त्रिपुरा की राजधानी अगरतला जा रही हैं।
Bangladesh Army Chief says, "PM Sheikh Hasina has resigned. Interim Government to run the country." – reports Reuters pic.twitter.com/tGR3FgGVvn
— ANI (@ANI) August 5, 2024