डेरा ब्यास में मई के सत्संगों का ऐलान, रेलवे ने चलाईं विशेष ट्रेनें – संगत तैयार

जालंधर। राजवीर दीक्षित
(Special Trains for Beas Satsang)राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए बड़ी खुशखबरी है। बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों जी मई महीने में तीन विशेष सत्संग—4, 11 और 18 मई (रविवार)—को ब्यास में करेंगे। संगत के उत्साह और बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे विभाग ने विशेष ट्रेनों की सुविधा भी शुरू की है, जो सहारनपुर और हज़रत निज़ामुद्दीन से ब्यास तक चलेंगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

30 अप्रैल को हुए सत्संग में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं की उपस्थिति दर्ज की गई थी, जिससे पंडाल और पार्किंग की व्यवस्थाएं कम पड़ गईं। इस बार व्यापक तैयारियों के साथ अस्थायी पंडाल, लंगर, सफाई और यातायात प्रबंधन के लिए 10,000 से अधिक सेवादार तैनात रहेंगे।
बाबा जी ने संगत से अपील की है कि वे प्रेम और श्रद्धा से आगामी सत्संगों में भाग लें और नाम-भक्ति के मार्ग पर अग्रसर हों।

Video देखें: BBMB : समय सीमा समाप्त डॉ संजीव गौतम का नही दे पाए जवाब,उठाना पड़ा मलबा।

Video देखें: सरेआम गोली मारने की धमकी, FIR हुई दर्ज।