The Target News
श्री आनंदपुर साहिब । राजवीर दीक्षित
भाग भाग कर बचाई जान, जी हां एक तरफ संयुक्त किसान मोर्चा और किसान संगठन पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं तो दूसरी तरफ बीजेपी नेताओं और श्री आनंदपुर साहिब के लोकसभा प्रत्याशियों का विरोध यहां शुरू हो गया है। बीजेपी उम्मीदवार को प्रचार बीच मे छोड़ भागना पड़ा है।
किसान संगठन हाथों में काले झंडे लेकर डॉ. सुभाष शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का विरोध करने पहुंचे थे, जिन्हें पुलिस अधिकारियों ने बलाचौर गहूंण रोड पर बैरिकेड लगाकर रोक दिया।
भाजपा उम्मीदवार आज जब चुनाव प्रचार के दौरान बाबा बलराज मंदिर में माथा टेकने और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद लौट रहे थे तो किसानों को इस बात का पता लग गया उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ तीखी नारेबाजी की।
अचानक बने इस समीकरण के बाद भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया और पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उन्हें आगे जाने से रोक दिया।
नंगल में भिड़ गए हो गई बहस अकाली-भाजपा-AAP व कांग्रेसी बाजार में देखें Live वीडियो।
इस मौके पर बोलते हुए किसान नेताओं ने कहा कि जब तक केंद्र सरकार हमारी मांगें नहीं मान लेती, हम अपना विरोध जारी रखेंगे। लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी पार्टी का हर जगह पुरजोर विरोध किया जाएगा।
मिली जानकारी में किसान यूनियन राजेवाल के जिला अध्यक्ष संतोख सिंह रैलमाजरा, प्रेस सचिव कुलविंदर सरपंच पुरागपुर, स्वर्ण सिंह, गुरमुख सिंह महमूदपुर, राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष निर्मल सिंह औजला, पवन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह चाहल, अमरीक सिंह, सुरिंदर सिंह झाली, जसविंदर सिंह औजला, राहुल अदोआना, प्रेम प्रकाश, जोगिंदर सिंह, दिलबाग सिंह, चरण सिंह छदौड़ी आदि मौजूद थे।
घटना की सूचना मिलते ही भाजपा उम्मीदवार सुभाष शर्मा मौके से अपने समर्थकों के साथ निकल गए।