चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Depot Holders to See Commission Surge from Rs 50 to Rs 90 per Quintal) पंजाब सरकार ने आठ साल बाद डिपो होल्डरों का कमीशन (मार्जिन मनी) बढ़ाने का फैसला किया है।
अब डिपो होल्डरों को 90 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे। जबकि पहले 50 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन मिलता था। इससे राज्य के 14400 डिपो होल्डरों को फायदा होगा।
➡️ Well Done : कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती। Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें
यह जानकारी पंजाब के कैबिनेट मंत्री लाल चंद चटारुचक ने चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि राज्य में 9792 नए राशन डिपो खोले जाएंगे। इसके लिए 5 दिसंबर तक
आवेदन किए जा सकते हैं। यह प्रक्रिया ऑनलाइन चल रही है।
मंत्री ने बताया कि पहले साल 2016 में डिपो होल्डरों का कमीशन बढ़ाया गया था। उस समय कमीशन में मात्र 10 रुपये बढ़ाए गए थे। लेकिन अब इसे सीधे 40 रुपये बढ़ाया गया है।
➡️ पकड़ ली अवैध लकड़ियों से भरी 15 गाड़िया। इस Line को क्लिक कर Video देखें
उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर मान लिया जाए कि एक डिपो होल्डर के 200 राशन कार्ड हैं। इस राशन कार्ड पर चार लोग जुड़े हैं। इस हिसाब से पहले डिपो होल्डरों को कमीशन के रुप में 24 हजार 200 रुपये का फायदा होता था।
लेकिन अब उन्हें 43 हजार 200 रुपये का फायदा सालाना होगा।
सरकार द्वारा कमीशन बढ़ाने के बाद अब डिपो होल्डरों को प्रति 90 रुपये प्रति क्विंटल मिलेंगे।
सरकार ने यह आदेश अप्रैल 2024 से लागू किया है। साथ ही अब तक कमीशन 38 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं।
इस कमीशन में से पंजाब सरकार ने 17 करोड़ 40 लाख रुपये अपने खाते से देगी। वहीं डिपो होल्डरों को सालाना कमीशन के रुप में 78 करोड़ 40 लाख रुपये दिए जाएंगे।