परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई: बकाया भुगतान न करने वालों की यूजर आईडी ब्लॉक, करोड़ों रुपए वसूली बाकी, वाहन डीलरों पर कसा शिकंजा

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Punjab Transport Department Cracks Down: User IDs of Defaulting Vehicle Dealers Blocked) पंजाब सरकार के परिवहन विभाग ने वाहन डीलरों पर शिकंजा कस दिया है। 7.85 करोड़ रुपये की बकाया राशि के मामले में विभाग ने भुगतान न करने वाले डीलरों की यूजर आईडी ब्लॉक कर दी है।

यह खुलासा पंजाब के परिवहन मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने किया है। उन्होंने बताया कि ऑडिट की प्रक्रिया लगातार चल रही है। इसी दौरान यह मामला सामने आया है।

इसके बाद यह कदम उठाया गया है। इससे पहले डीलरों को समय दिया गया था। हालांकि अब तक 17 करोड़ रुपये की राशि वसूल की जा चुकी है।

➡️ Well Done : कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती। Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि केंद्रीय मोटर वाहन नियम 1989 के नियम-40 के तहत कार्रवाई की गई है। पहले चरण में वाहन पोर्टल पर डिफॉल्टर डीलर्स की यूजर आईडी को अस्थायी रूप से ब्लॉक किया गया है। इसी तरह का अभियान वर्ष 2022 में भी चलाया गया था।

➡️ पकड़ ली अवैध लकड़ियों से भरी 15 गाड़िया। इस Line को क्लिक कर Video देखें

जब डिफॉल्टर डीलर्स को नोटिस जारी किए गए थे और कुछ डीलर्स को सस्पेंड भी किया गया था। इसके बाद वर्ष 2023 में दोबारा नोटिस जारी किए गए और डीलर्स को अनिवार्य दस्तावेज और बकाया टैक्स जमा करवाने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन अधिकांश डीलर्स ने अपना वादा पूरा नहीं किया।

विभाग के कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने 27 नवंबर को आयोजित लोक लेखा समिति की बैठक के दौरान विभाग को वित्तीय वर्ष 2023-24 तक के सभी बकाया करों की वसूली करने और एक महीने के भीतर समिति को अनुपालन रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिए थे।