मोहाली । राजवीर दीक्षित
(Election Commission Suspends Panchayat Elections in Mohali’s Jagatpura Village Amid Voter List Controversy) पंचायत चुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आई है। मोहाली के जगतपुरा गांव में सरपंची के चुनाव नहीं होंगे। चुनाव आयोग ने यहां चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी है।
बता दें कि जगतपुरा गांववासियों के 900 वोट थे और प्रवासियों के 6500 वोट थे। जिसके चलते जगतपुरा गांववासियों ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था। जिसके उपरांत उक्त कार्रवाई अमल में लाई गई है।
इस मामले में चुनाव आयुक्त ने जिला चुनाव अधिकारी को गांव जगतपुरा की वोटर लिस्ट में शामिल गुरु नानक कॉलोनी के वोटों को वोटर लिस्ट से हटाकर पंचायत चुनाव कराने के आदेश दिए हैं।
➡️ देखें Video: भगवान श्री वाल्मीकि विशाल तीर्थ यात्रा का हिमाचल से अमृतसर जाने के दौरान नंगल में हुआ भव्य स्वागत।
राज्य चुनाव आयुक्त के निर्देशों के मद्देनजर मोहाली की डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने एसडीएम मोहाली को पत्र लिखकर जगतपुरा पंचायत चुनाव को तुरंत रद्द करने को कहा है।
जगतपुरा की भंग हुई पंचायत में अधिकृत पंच के तौर पर सेवाएं दे रहे कुलदीप सिंह धनोआ द्वारा अपने वकील डीके सालदी के जरिए चुनाव आयुक्त के पास याचिका दायर की थी।
उन्होंने गांव की वोटर लिस्ट में गुरु नानक कॉलोनी के पांच हजार से ज्यादा वोट शामिल होने पर आपत्ति जताई थी। जिस पर तुरंत एक्शन ले लिया गया है।