बटाला में मुठभेड़ में घायल गैंगस्टर की मौत, ASI घायल

बटाला । राजवीर दीक्षित

(Notorious Ranjit Singh Falls in Police Clash After Shootout) बटाला के रंगड़ नंगल थाने के अंतर्गत गांव नत्त में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान घायल गैंगस्टर रणजीत सिंह की देर रात मौत हो गई।

डीआईजी सतिंदर सिंह ने बताया कि रणजीत सिंह की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। रणजीत सिंह पर हत्या के कई मामले दर्ज हैं। विदेश में बैठे गैंगस्टर उससे अवैध काम करवाते थे। पुलिस ने नाका लगाया तो वह मोटरसाइकिल पर आ रहा था, तभी पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। इसलिए उसने मोटरसाइकिल रोकने की बजाय गति बढ़ा दी और पुलिस पर फायरिंग कर दी।

➡️ #महाकुंभ Click at Link

इस गोली में पंजाब पुलिस का एक जवान घायल हो गया, जिसे बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पुलिस मुठभेड़ में एएसआई शरणजीत सिंह शमी घायल हो गया, जिसका बटाला के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। इसकी पुष्टि श्री हरगोबिंदपुर के डीएसपी हरकृष्ण ने की है और उन्होंने गैंगस्टर रणजीत राणा की मौत की भी पुष्टि की है।

रंजीत सिंह को जब बटाला के सरकारी अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है। आरोपी के पास से एक पिस्तौल भी बरामद की गई है।