चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(5% Salary Hike for Contract Bus Workers) पंजाब सरकार ने पनबस के कच्चे कर्मियों का वेतन बढ़ा दिया है। सरकार द्वारा आउट सोर्स के तहत कर्मचारियों के वेतन में 5 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।
यह लाभ ड्राइवर और कंडक्टरों के अलावा वर्कशॉप कर्मचारियों को भी मिलेगा। जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर 2024 तक एक साल पूरा करने वालों को यह लाभ मिलेगा। इन कर्मचारियों को 1 नवंबर से 5 फीसदी वृद्धि से वेतन मिलेगा।
➡️ ऊना नंगल राजमार्ग पर पति-पत्नी से हुई लूट, CCTV में कैद हुई तस्वीरे। Click at Link
गौरतलब है कि पिछले दिनों इन कर्मचारियों ने 3 दिन के लिए चक्का जाम किया था, जिसके बाद राज्य भर में लगभग 300 के करीब सरकारी बसों को ब्रेक लग गई थी।
इसके बाद गत दिवस ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत भुल्लर ने पनबस के कच्चे कर्मियों के साथ मीटिंग करके कई मांगे मानने का भरोसा दिया था। इसके बाद आज पंजाब सरकार द्वारा इन कच्चे कर्मियों के हक में बड़ा फैसला लेते हुए वेतन में 5 फीसदी का बढ़ावा किया गया है।