शिमला । राजवीर दीक्षित
(Snow-Covered Shimla: Book Your New Year Getaway Before It’s Too Late) अगर आप नए साल का जश्न मनाने शिमला आ रहे हैं तो अपने होटल पहले ही बुक करा लें। क्रिसमस से एक दिन पहले शिमला में हुई बर्फबारी के बाद दूसरे राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं।
ऐसे में शहर के अधिकतर होटल फुल हो चुके हैं। साथ लगते पर्यटन स्थलों के होटल 90 फीसदी फुल हो चुके हैं। ऐसे में अगर आप बिना बुकिंग कराए शिमला पहुंचे तो होटल में कमरा लेने के लिए भटकना पड़ सकता है।
➡️ Video: SDM ने ठोक दी गाड़ियां, लोगो ने देखें क्या किया हाल। Click at Link
पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी ने बताया कि वीकेंड को छोडक़र रोजाना दूसरे राज्यों से 12 से 15 हजार वाहन शिमला पहुंच रहे हैं।
अगले सप्ताह के अंत तक यह संख्या बढक़र 20 हजार हो सकती है। पर्यटकों की बड़ी संख्या को देखते हुए पुलिस ने शिमला शहर में ट्रैफिक प्वाइंट चिह्नित किए हैं। इसके अलावा अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।