फतेहगढ़ साहिब । राजवीर दीक्षित
( Tragedy Strikes: Three Women Die in Wedding Fire in Mustafabad) गांव मुस्तफाबाद में शादी समारोह में आग लगने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। बता दें कि शादी समारोह से पहले पहुंचे रिश्तेदारों के लिए खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से यह विस्फोट हुआ।
इस हादसे में जहां एक महिला की पहले ही मौत हो चुकी थी, वहीं आग में बुरी तरह झुलसी दो अन्य महिलाओं ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
कुल तीन मौतों से इलाके में शोक की लहर फैल गई है और बाकी तीन गंभीर रूप से घायलों का पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है।
➡️ गोलीबारी के बाद काबू आये गुर्गे। इस Line को क्लिक कर Video देखें
इस बीच, लडक़ी के परिजनों ने लडक़ी की शादी सादे तरीके से कर दी है और उसे उसके ससुराल विदा कर दिया है। लडक़ी के पिता ने कहा कि गांव में इन मौतों से उन्हें गहरा दुख है।
लडक़ी के चाचा दर्शन सिंह ने कहा कि घटना के बाद आयोजित शादी समारोह सादे तरीके से आयोजित किया गया। जब डोली उठाई जा रही थी, तब गांव में मातम छाया हुआ था। पुलिस ने भी मामले की विस्तृत जांच शुरु कर दी है।