नवजोत सिद्धू से 2 करोड़ की ठगी, ईओ विंग करेगा मामले की जांच

अमृतसर । राजवीर दीक्षित

(Dr. Navjot Kaur Sidhu Accuses Former Aide of Major Fraud) कैंसर के उपचार के दावों के लेकर सुर्खियों में छाये नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।

नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने पूर्व निजी सहायक और अमेरिका में रह रहे एक व्यक्ति पर 2 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का गंभीर आरोप लगाया है।

➡️ Video: देखें शराब के ठेके पर हमला कर नकदी लूट ले गए लुटेरे। दो गंभीर रूप से घायल। घटना से सहमे लोग।

बताया जा रहा है कि यह मामला रणजीत एवेन्यू स्थित एससीओ (शॉप-कम-ऑफिस) नंबर 10 की रजिस्ट्रेशन से जुड़ा है। डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने आरोप लगाया है कि अमेरिका में रह रहे एनआरआई अंगदपाल सिंह ने अपने मामा मंगल सिंह और सुखविंदर सिंह के साथ मिलकर यह धोखाधड़ी की है।

इसके अलावा पूर्व निजी सहायक गौरव और उसके सहयोगी जगजीत सिंह ने भी इस धोखाधड़ी में अहम भूमिका निभाई है।

इस धोखाधड़ी की शिकायत के आधार पर अब मामला ईओ विंग को सौंप दिया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।