चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर दिल्ली कूच के लिए डेरा डाले किसानों के कैंप में लगा गैस गीजर फट गया। हादसे में एक किसान झुलस गया। उसे पातड़ा पटियाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घायल किसान की पहचान गांव सराई पटी समाना निवासी गुरदयाल (48) के रूप में हुई है। गुरुवार को पानी निकालने के दौरान गीजर फट गया। गर्म पानी गुरदयाल पर जा गिरा, जिससे वह झुलस गया। धरनास्थल पर प्राथमिक उपचार देने के बाद गुरदयाल को समाना के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गुरदयाल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।