चाइना डोर के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए ड्रोन से रखी जाएगी नजर, टोल फ्री नंबर पर की जा सकेगी शिकायत

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Kite Flying Craze Faces Crackdown: Punjab Police Deploy Drones to Hunt Down ‘China Dori’ Offenders) पंजाब के लोग अगर लोहड़ी और माघी पर चाइना डोर का इस्तेमाल करते नजर आए तो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है क्योंकि पंजाब पुलिस ने चाइना डोर के इस्तेमाल पर नजर रखने के लिए आसमान में ड्रोन उड़ाना शुरू कर दिया है। अगर कोई भी इन ड्रोनों में चाइना डोर का इस्तेमाल करता हुआ नजर आया तो उसकी खैर नहीं होगी। पंजाब पुलिस ने बड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा कि प्लास्टिक की डोर का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य में पतंगबाजी के लिए चाइना डोर की बिक्री, भंडारण, स्टॉक, सप्लाई और ऑर्डर देने या उपयोग के बारे में जानकारी देने वाले को 25,000 रुपये का नकद ईनाम देने की घोषणा की है। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुख्य अभियंता आर. क. रत्तरा ने कहा है कि खतरनाक प्लास्टिक डोर, जिसे आमतौर पर चाइना डोर के रूप में जाना जाता है, की बिक्री, खरीद और उपयोग पर पंजाब में प्रतिबंध है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इसके बावजूद कुछ दुकानदार अपना मुनाफा कमाने के लिए लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं और चोरी-छिपे इन जानलेवा डोर को बेच रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अभियान चलाया है कि अगर कोई व्यक्ति चाइना तार बेचता/स्टॉक करता/सप्लाई करता/मंगवाता/इस्तेमाल करता पाया जाता है तो इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1800-180-2810 पर अवश्य दी जाए। सूचना देने वाले को 25,000 रुपये तक का इनाम दिया जाएगा तथा उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।