पंजाब में चुनावों के बीच हिंसक घटनाएं, मानसा में आप उम्मीदवार पर चाकू से हमला, फायरिंग

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Gunfire and Stabbings Mar Punjab’s Municipal Polls) पंजाब में नगर निगम, नगर कौंसिल, नगर पंचायतों के चुनावों के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है। कुल 44 नगर कौंसिल तथा नगर पंचायतों के साथ-साथ पंजाब के 5 नगर निगमों में वोटिंग हो रही है। हालांकि, वोटिंग के दौरान कुछ जगहों पर हिंसा और अराजकता की घटनाएं भी सामने आई हैं।

अजनाला में फायरिंग की घटना
अमृतसर के अजनाला इलाके में मतदान के दौरान एक बदमाश ने थार सवार एक युवक पर फायरिंग कर दी। यह घटना उस समय हुई जब यहां एक वार्ड में चुनावी प्रक्रिया चल रही थी।

➡️ Video: Punjab के कैबिनेट मंत्री पहुंचे गवर्नर से मिलने।

मानसा में आप प्रत्याशी पर हमला

मानसा के सलदूलगढ़ में वार्ड 8 के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चरण दास चरणी पर अज्ञात व्यक्तियों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वह जख्मी हो गए। हमलावरों की पहचान अभी तक नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

➡️ Video: ऊना पुलिस ने पकड़ लिया चिट्टा कारोबारी,होंगे बड़े खुलासे।

पटियाला में भाजपा प्रत्याशी पर पत्थरबाजी

पटियाला के वार्ड नंबर 40 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनुज खोसला पर पत्थरबाजी की घटना हुई है। भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यह हमला किया है।

आप उम्मीदवार पर हमलावरों का हमला
आत्मनगर विधानसभा के दुगरी क्षेत्र में वार्ड नंबर 49 में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसवीर सिंह जसल की कार पर आजाद उम्मीदवार जितेन्द्र सेवक ने जानबूझ कर टक्कर मारी। यह घटना चुनावी रंजिश के चलते हुए, जिसमें जसवीर सिंह की कार क्षतिग्रस्त हो गई। आप कार्यकर्ताओं ने दुगरी थाने में घटना की शिकायत दर्ज करवाई है।