हरजोत बैंस का पलटवार: “मुख्यमंत्री के बिना पंजाब में पत्ता भी नहीं हिल सकता”

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Harjot Bains Hits Back at Sukhbir: “Nothing Moves Without CM in Punjab)पंजाब की राजनीति में पावर ट्रांसफर को लेकर मचे घमासान के बीच आम आदमी पार्टी ने विरोधियों को करारा जवाब दिया है। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने मीडिया से बात करते हुए शिअद नेता सुखबीर सिंह बादल पर सीधा हमला बोला और उन्हें “पंजाब विरोधी” करार दिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

हरजोत बैंस ने कहा कि सुखबीर बादल ने हमेशा अपने निजी हितों के लिए पंजाब के हक बेचे हैं। अब वही व्यक्ति, जो होटल, फार्महाउस और ज़मीनों के पीछे पंजाब को भूल चुका था, आम आदमी पार्टी की सरकार पर सवाल उठा रहा है — वो सरकार जो दिन-रात पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत की सेवा में लगी है।

Video देखें: ब्रह्मोती सतलुज घाट पर हुए हादसे का एक और वीडियो आया सामने।

हरजोत बैंस ने स्पष्ट किया कि पूरे देश में यह मॉडल लागू है कि स्थानीय विकास प्राधिकरणों के चेयरमैन मुख्य सचिव होते हैं। इसी के तहत पंजाब में भी कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया कि मुख्यमंत्री की जगह अब मुख्य सचिव इन बोर्डों के चेयरमैन होंगे। इससे प्रशासनिक प्रक्रिया तेज हुई है और राज्य में निवेश को बढ़ावा मिल रहा है।

Video देखें: महिला राइडर से अश्लील हरकतों का मामला कैद हो गया वीडियो में।

उन्होंने कहा कि “मुख्यमंत्री के बिना पंजाब में पत्ता भी नहीं हिल सकता।” उन्होंने सुखबीर बादल को बेतुकी बयानबाज़ी बंद करने की सलाह दी और आरोप लगाया कि वे लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब क्षेत्रीय और शहरी योजना एवं विकास अधिनियम की धारा-29(3) में संशोधन कर यह बदलाव किया गया है। पहले मुख्यमंत्री इन अथॉरिटीज़ के चेयरमैन होते थे, अब यह जिम्मेदारी मुख्य सचिव को सौंपी गई है। इसी मुद्दे पर विपक्ष की आलोचना के जवाब में हरजोत बैंस का यह बयान सामने आया है।