क्या आप जानना चाहते है बादल परिवार की बहु बेटे के पास कितनी है संम्पति,1.50 करोड़ की कार समेत 5 सालों में बड़ी आमदनी और भी बहुत कुछ पढ़े

The Target News

चंडीगढ़/बठिंडा । राजवीर दीक्षित

पंजाब के दिग्गज अकाली परिवार की बहू ने बीते 5 सालों में अपनी पहली कार खरीदी है। ये लैंड रोवर डिफैंडर है, जिसकी मार्केट वेल्यू अभी तकरीबन 1.50 करोड़ रुपए हैं।

दरअसल, हरसिमरत कौर बादल ने आज बठिंडा से अपना नामांकन भरा है। जिसमें उन्होंने अपनी पति सुखबीर सिंह बादल की चल-अचल संपत्ति में भी इसका जिक्र किया है।

पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा में पहुंच कर यह क्या बोल गए सुने..

आपको बता दे उन्होंने बीते पांच सालों में एक भी जेवर नहीं खरीदा है लेकिन उनके पास मौजूद ज्वैलरी कलेक्शन की वैल्यू आज भी 7.03 करोड़ ही है।

एक अन्य जानकारी जो उन्होंने दी है उनकी आमदनी में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। 2019 में हरसिमरत बादल की तरफ से जो नामांकन भरा गया था, उसमें उन्होंने 2017-18 की आमदनी तकरीबन 19 लाख बताई थी।

जिसमें 4.67 लाख रुपए वार्षिक आमदनी के अलावा उन्हें 14.14 लाख रुपए एग्रीकल्चर से मिले थे। वहीं, अब उनकी टोटल आमदनी 31.05 लाख सालाना हो चुकी है। जिसमें 16.17 लाख उन्हें खेती-बाड़ी से आ रहे हैं।
हरसिमरत कौर बादल की चल संपत्ति की बात करें तो उसकी पूरी वैल्यू तकरीबन 30.49 करोड़ रुपए है, जबकि उनके पति सुखबीर बादल के पास 24.37 करोड़ रुपए की चल संपत्ति हैं। वहीं जबकि हरसिमरत के पास 1.12 करोड़ रुपए और सुखबीर बादल के पास 8.01 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति भी है।

2019 तक उनके पति सुखबीर बादल के पास 2.38 लाख रुपए के दो ट्रेक्टर ही थे। लेकिन इस बार उन्होंने अपने एफिडेविट में लैंड रोवर का जिक्र किया है। जिसकी मार्केट वैल्यू तकरीबन 1.48 करोड़ रुपए हैं।

इसके अलावा हरसिमरत बादल के पास 19.96 करोड़ रुपए की पुश्तैनी प्रॉपर्टी और सुखबीर बादल के पास 51.87 करोड़ की पुश्तैनी प्रॉपर्टी भी है।

करोड़ों के मालिक बादल परिवार पर इस समय तकरीबन 38 करोड़ का कर्ज भी चढ़ा हुआ है। जिसमे सुखबीर बादल ने 35.79 करोड़ रुपए कर्जा ले रखा है। जिसमें हरसिमरत ने 2.93 करोड़ और सुखबीर बादल के HUF खाते में 15.74 करोड़ का कर्जा अलग से है।