The Target News
नंगल । राजवीर दीक्षित
पंजाब के जिला रूपनगर में नया नंगल के प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बाहरवी कक्षा के छात्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मामला आज आये रिजल्ट में कम नंबरों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
दम तोड़ गई AAP सरकार की SSF मुहिम, नंगल में सड़क हादसे के बाद नही पहुंची टीम, युवक की मौत, पढ़ें
उपमंडल नंगल के गांव संगतपुर के रहने वाले छात्र हरमनप्रीत सिंह ने आज आत्महत्या कर ली। छात्र के पिता दुबई में काम करते है जबकि घटना के वक्त वह घर पर अकेला था।
जानकारी में सेंट सोल्जर स्कूल नया नंगल के छात्र हरमन के प्लस-2 के रिजल्ट में आज नम्बर कम आने से उसने यह कदम उठाया है।
नया नंगल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है। चौकी इंचार्ज राजिंदर के अनुसार हसमुख स्वभाव के इस छात्र ने स्कूल के रिजल्ट को लेकर टेंशन ले ली व उक्त कदम उठाया है।