The Target News
चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
पंजाब में नकोदर से विधायक बीबी इंदरजीत कौर मान के पति शरणजीत सिंह मान का बीती रात हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। निधन के बाद से आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर है।
मिली जानकारी के अनुसार शरणजीत सिंह अपने घर पर ही मौजूद थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।
विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी द्वारा नकोदर से इंदरजीत कौर मान की टिकट दी गई थी।
उन्होंने हल्का नकोदर से भारी वोटों से जीत दर्ज की थी। शरणजीत सिंह मान की मौत के बाद नकोदर सहित पंजाब के विभिन्न आम आदमी पार्टी के नेताओं में शोक की लहर दौड़ उठी।
नकोदर से इंदरजीत कौर मान ने अकाली दल के उम्मीदवार गुरप्रताप सिंह वडाला को भारी भारी वोटों से हराया था।
➡️ इस Line को Click करके आप हमारे चैनल को Join कर सकते है।
इंदरजीत कौर मान को चुनाव में जीत दिलवाने में उनके पति शरणजीत सिंह मान ने अहम भूमिका निभाई थी।
मान परिवार नकोदर सहित आसपास के एरिया में अपनी अच्छी पकड़ रखता है। जिससे आम आदमी पार्टी को काफी फायदा मिलता रहा है।