महाकाल के दरबार में नए साल की भव्य शुरुआत: भक्तों की उमड़ी भीड़, भगवान से मांगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

उज्जैन । राजवीर दीक्षित

(Divine Dawn: Thousands Flock to Ujjain’s Mahakal Temple for New Year Blessings) वर्ष 2025 की शुभ बेला में, उज्जैन स्थित श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भक्तों की अपार भीड़ ने आगमन किया। नए वर्ष के पहले दिन बाबा महाकाल (भगवान शिव) की पूजा अर्चना के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने इस पवित्र स्थल पर अपने शीश झुकाए। सभी ने भगवान महाकाल से प्रार्थना की कि यह वर्ष देश और समाज के लिए खुशियों और समृद्धि से भरा हो।

भस्म आरती की दिव्य धुन में डूबे भक्त

साल के पहले दिन की शोभा बढ़ाने के लिए, मंदिर में भस्म आरती का आयोजन किया गया। सुबह की पहली किरणों के साथ ही भक्तों ने ‘ब्रह्म मुहूर्त’ में भस्म (राख) चढ़ाने की इस विशेष रस्म में भाग लिया। पुजारी महेश शर्मा ने इस अनोखी आरती को ‘मनोकामनाओं के पूर्ण होने का साधन’ बताया। इस दौरान भक्तों ने पवित्र पंचामृत से बाबा महाकाल का स्नान कराया, जिसे देखकर सभी श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

➡️ Live कारगिल शहीद अमोल कालिया पार्क की दुर्दशा। Click at Link

शांति और समृद्धि की कामना

पुजारी महेश शर्मा ने बताया, “आज का दिन विशेष है। हम सभी ने महाकाल को दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से पवित्र स्नान कराया और उनका श्रृंगार किया।” भक्तों ने मिलकर बाबा महाकाल से प्रार्थना की कि यह वर्ष सभी के लिए सुख-समृद्धि लेकर आए। “इस पवित्र अवसर पर, हमें बड़े सौभाग्य का अनुभव हो रहा है,” इस प्रकार भक्तजनों ने अपने अनुभव साझा किए।

➡️ पढ़ाई करने गई रोपड़ की तनवीर कौर की कनाडा में धूम, बन गई ट्रक ड्राइवर। लड़कियों के लिए मिसाल, पंजाब का नाम कर रही है रोशन। Click at Link

सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था

इस महान अवसर पर, उज्जैन के पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने कहा कि सुरक्षा के लिए 1100 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा, “हमारा प्रयास है कि सभी श्रद्धालु 40 मिनट के भीतर बाबा महाकाल के दर्शन कर सकें। बाबा महाकाल के आशीर्वाद से सब कुछ संभव है।”

इस प्रकार, वर्ष 2025 का शानदार आगाज महाकाल के दरबार में हुआ, जहां भक्तों ने सुख-समृद्धि और आशीर्वाद के लिए अपने हृदय की गहराइयों से प्रार्थनाएं की। नए साल का यह पावन क्षण सभी का जीवन खुशियों से भर दे, यही है भगवान महाकाल से हमारी दुआ।