चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Shocking Bomb Blast Rocks Chandigarh Nightclubs Ahead of PM Modi’s Visit) PM नरेंद्र मोदी के चंडीगढ़ दौरे से पहले सेक्टर-26 स्थित सेविले बार और लाउंज व डि’ओरा क्लब के बाहर मंगलवार अल सुबह धमाके हुए। इससे क्लब के बाहर लगे शीशे टूट गए। सेविले बार और लाउंज क्लब मशहूर रैपर बादशाह का है।चंडीगढ़ में क्लबों के बाहर जिस समय धमाके हुए, उस समय क्लब बंद थे। इस कारण धमाकों से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। इससे आशंका जताई जा रही है कि हमलावरों ने दहशत फैलाने का प्रयास किया था।
सूचना पाकर SSP समेत पुलिस के अधिकारी पहुंचे। जांच के लिए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। घटनास्थल से सैंपल लिए गए हैं। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि बम फेंकने वाले युवक बाइक पर आए थे।
DSP दिलबाग सिंह ने बताया कि सुबह 3.25 बजे हमें कंट्रोल रूम पर पर्सनल प्रॉब्लम की सूचना मिली थी। हमारे जांच अधिकारी मौके पर गए। वहां क्लब के शीशे टूटे हुए थे। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस मामला दर्ज करेगी।
➡️ चोरी की बड़ी वारदात, कमरों को बाहर से लगाई कुंडी। इस Line को क्लिक कर Video देखें
क्लब के सिक्योरिटी गार्ड पूर्ण सिंह ने बताया है कि धमाके की आवाज सुनकर वह आया तो देखा कि शीशा टूटा हुआ था। आरोपी बाइक पर आए थे।
चंडीगढ़ के जिस इलाके में यह धमाके हुए हैं, वह एरिया काफी प्राइम माना जाता है। इसके पास ही सब्जी मंडी लगती है। इसके अलावा कई केंद्रीय संस्थान इसके नजदीक हैं। वहीं, पुलिस लाइन और सेक्टर-26 का थाना भी पड़ता है।
बताया जा रहा है कि नकाबपोश आरोपी सेक्टर-26 थाने के आगे से होकर आए थे। आरोपियों ने स्लिप रोड पर बाइक खड़ी की थी। इसके बाद उन्हें सेविले बार और लाउंज के बाहर देसी बम फेंका। इसके बाद उन्होंने डि’ओरा क्लब पर बम में फेंका। इन दोनों क्लबों के बीच करीब 30 मीटर की दूरी है।
3 दिसंबर को ही चंडीगढ़ में PM नरेंद्र मोदी के आने का प्रोग्राम है। इसके चलते पुलिस अलर्ट मोड़ है। हालांकि, इस घटना ने पुलिस की टेंशन बढ़ा दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक-दो दिन में PM की सुरक्षा टीम भी चंडीगढ़ आने वाली है।