चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Panjab Panchayat Elections in Turmoil: Over 20,000 Nominations Withdrawn Amid Court Ruling) पंजाब में सरपंचों के पदों के लिए उम्मीदवारों ने कुल 20,147 नामांकन वापस लिए हैं। पंचों के लिए उम्मीदवारों ने कुल 31,381 नामांकन वापस लिए।
पंजाब राज्य चुनाव आयोग के एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनावों के लिए 07 अक्टूबर 2024 तक सरपंचों के लिए उम्मीदवारों द्वारा कुल 20,147 नामांकन वापस लिए गए हैं और पंचों के लिए उम्मीदवारों द्वारा कुल 31,381 नामांकन वापस लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सरपंचों के लिए 25,588 और पंचों के लिए कुल 80,598 नामांकन शेष हैं। इसके अलावा, सरपंचों के लिए कुल 3,798 निर्विरोध उम्मीदवार हैं।
➡️ देखें Video: Caso ऑपरेशन के तहत काबू आये कई लोग,आपत्तिजनक समान भी मिला। DSP कुलबीर सिंह ने किया यह खुलासा।
उन्होंने आगे बताया कि डिप्टी कमिश्नरों-कम-जिला चुनाव अधिकारियों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, नामांकन वापसी के बाद सरपंचों के लिए कुल 25,588 और पंचों के लिए कुल 80,598 नामांकन शेष हैं। इसके अलावा, सरपंचों के लिए कुल 3,798 निर्विरोध उम्मीदवार हैं और पंचों के लिए कुल 48,861 निर्विरोध उम्मीदवार हैं। जिला वार विस्तृत वांट संलग्न है।
यहां नहीं होंगे पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव पर रोक लगा दी है। बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव को लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में करीब 250 याचिकाएं दायर की गई थीं, जिन पर कोर्ट ने उक्त फैसला सुनाया है। कोर्ट के फैसले के मुताबिक करीब 250 पंचायतों में चुनाव नहीं होंगे। गौरतलब है कि पंजाब में 15 अक्टूबर को पंचायत चुनाव होने वाले थे।
बताया जा रहा है कि जिन गांवों को लेकर याचिकाएं दायर की गई हैं, वहां चुनाव नहीं होंगे। याचिकाओं में नोटिफिकेशन, एनओसी आदि शामिल हैं, जिन पर फैसला सुनाया गया है। जिन इलाकों में याचिका दायर की गई है, वहां पर रोक है। बाकी सभी जगहों पर 15 अक्टूबर को मतदान होगा।