शिमला । राजवीर दीक्षित
(Olympic Gold Medallist Neeraj Chopra Ties the Knot with Tennis Star Himani Mor) हरियाणा के पानीपत के रहने वाले ओलिंपियन नीरज चोपड़ा ने सोनीपत की टेनिस प्लेयर हिमानी मोर से शादी कर ली है।
परिजनों के मुताबिक यह शादी हिमाचल के सोलन स्थित एक रिजॉर्ट में हुई। इस डेस्टिनेशन वेडिंग में 40-50 खास मेहमान शामिल थे। ससुराल परिवार को भी गांव से नीरज की टीम सीधे हिमाचल ले गई।
नीरज ने रविवार रात करीब साढ़े 9 बजे शादी के बारे में बताकर सबको चौंका दिया। हालांकि नीरज और हिमानी की शादी हो सकती है, इसके संकेत करीब 5 महीने पहले ही मिल गए थे। दरअसल, रेडिट नाम की एक वेबसाइट पर यूजर ने इस बारे में दावा किया था।
➡️ लो जी 10 करोड़ का लोहड़ी बम्पर विजेता बना ट्रक ड्राइवर।
यूजर ने कहा था- ”हरियाणा में स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों के नेटवर्क में एक खबर सामने आ रही है कि हिमानी मोर और नीरज चोपड़ा एक दूसरे से शादी करेंगे।”
जब यूजर से पूछा गया कि हिमानी कौन है तो उसने बताया था- ” हिमानी टेनिस कोच मीना मोर की बेटी हैं। वे भी खेल कम्युनिटी में पॉपुलर चेहरा हैं। हिमानी भी नेशनल और इंटरनेशनल लेवल की प्लेयर है। वह US में ट्रेनिंग ले रही हैं। उसने यह बात अपने टेनिस क्लब में सुनी।”
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बता दें कि नीरज की इस इंटिमेट वेडिंग में शामिल मेहमानों ने भी शादी को लेकर कोई फोटो सोशल मीडिया पर नहीं डाला। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक नीरज ने ही इस फैमिली मैटर को सार्वजनिक करने से इनकार किया था। नीरज की शादी की जानकारी पड़ोसियों को भी नहीं थी।
नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शादी की तस्वीरें शेयर कीं, तब सबको इसका पता चला। अब वह हनीमून के लिए अपनी पत्नी के साथ विदेश चले गए हैं। भारत लौटने के बाद रिसेप्शन पार्टी होगी। उनकी पत्नी हिमानी मोर सोनीपत के लड़सौली गांव की रहने वाली हैं। वह टेनिस प्लेयर हैं।
➡️ Video: बेबाक बात #MukeshAgnihotri
नीरज ने लिखा- ‘जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।’ परिवार ने शादी के बारे में किसी को सूचना नहीं दी थी। नीरज की पोस्ट के बाद रिश्तेदार और पड़ोसी रात को ही उनके पानीपत स्थित खंडरा गांव में उनके घर पहुंचे और बधाइयों का दौर शुरू हो गया।
नीरज की पत्नी हिमानी मोर के पिता चांद राम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से करीब 2 महीने पहले ही रिटायर हुए हैं। हिमानी के पिता ने गांव में खेल स्टेडियम बनाया हुआ है। वह यहां खिलाड़ियों को सर्कल कबड्डी खिलाते हैं।