The Target News
चंडीगढ़/पंचकूला । राजवीर दीक्षित
(Overloaded Haryana Roadways Bus Falls into Gorge in Panchkula, Injuring 50) चंडीगढ़ के साथ लगते पंचकूला में सोमवार को बड़ा हादसा हुआ। यहां कालका में हरियाणा रोडवेज की एक ‘ओवरलोडेड’ मिनी बस खाई में गिर गई।
बस गांव दखरोग से कालका आ रही थी। हादसे में 50 यात्रियों को चोटें लगी हैं। जिनमे स्कूली बच्चे भी शामिल हैं। बस हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।
घायलों को खाई से निकाल कर पंचकूला के सेक्टर 6 अस्पताल में लाया गया। यहां प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी पहुंचे।
चंडीगढ़- नंगल मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे की Video देखने के इस लाइन को Click करें
इस बीच परिवहन मंत्री असीम गोयल ने बस ड्राइवर और कंडक्टर को जानकारी मिलने के बाद सस्पेंड कर दिया है। हादसे की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित करने के आदेश भी दिए हैं।
इसके साथ ही सुबह के समय वहां 2 नई बसें चलाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि खाई में गिरी बस में 80 के करीब यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार पिंजौर से लगभग 15 किलोमीटर दूर ऊंचे पहाड़ी जंगलों से घिरे हुए गांव दखरोग में रोडवेज की मिनी बस रात्रि ठहराव करती है।
सुबह स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों और अन्य व्यक्ति इस बस में सवार होकर पिंजौर, कालका आते हैं। सोमवार सुबह भी यह बस कालका के लिए निकली थी।
इस पहाड़ी संकरी सड़क पर रात को बारिश होने की वजह से पानी और कीचड़ भी काफी था। इस बीच सवारियों से ठसाठस भरी ये बस असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
लोगों का कहना हे कि बस में यात्री ज्यादा थे और दूसरे इसे ड्राइवर तेज गति से चला रहा था। ढलान पर बस हादसा हो गया। हादसे के बाद लोगो के सहयोग से घायलों को राहत दी जा सकी है।