नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Party Turns Tragic: Youth Dies After Drinking with Friends in Bareilly)उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक मामला सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है। नकटिया इलाके के रहने वाले 26 वर्षीय रजनीश प्रसाद की गुरुवार रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि रजनीश को उसके तीन दोस्तों — शेखर, शकील और हैप्पी ने पार्टी के दौरान शराब में ज़हरीला पदार्थ मिलाकर पिलाया, जिससे उसकी जान चली गई।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
जानकारी के अनुसार, रजनीश रात करीब 9 बजे दोस्तों के साथ बाहर निकला और 11 बजे वे उसे घर छोड़कर चले गए। उस समय वह बेहद कमजोर और चक्कर आने की स्थिति में था। कुछ देर बाद उसकी तबीयत और बिगड़ गई और उसे लगातार उल्टियां होने लगीं। घरवालों ने पहले इसे सामान्य नशे का असर समझा, लेकिन थोड़ी ही देर में वह बाथरूम में गिर पड़ा। आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Video देखें: फ्लाईओवर पर स्कूटर-सवार दंपति को टक्कर मार कार सवार हुआ फरार।
परिवार का कहना है कि रजनीश और शेखर एक ही कंपनी में मैनेजर थे, पर रजनीश उसका सीनियर था। दोनों के बीच काम को लेकर तनाव चल रहा था, और यही रंजिश उसकी मौत की वजह बनी। परिवार ने तीनों दोस्तों पर साजिशन हत्या का आरोप लगाया है।
Video देखें: दिन-दहाड़े सुनार की दुकान पर पैसों व जेवरों की लू+ट।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और पार्टी स्थल से सैंपल व मोबाइल डिटेल्स जब्त कर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा।
मृतक के घर में मातम का माहौल है। पिता मंटू प्रसाद ने कहा, “हमारे बेटे को साजिश के तहत मारा गया, हमें न्याय चाहिए।”

















