चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Government Launches Pensioner Courts to Address Grievances Efficiently) पंजाब के पैंशन धारकों के लिए अहम खबर है। प्रदेश सरकार ने अब राज्य के पैंशनर्स तथा फैमिली पैंशन धारकों की विभिन्न शिकायतों के निपटारे के लिए नया तरीका अपनाया है। जिसके चलते सरकार अब राज्य में पैंशनर अदालतें लगाने जा रही है।
इनमें पैंशनर्स की समस्याओं का हल किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक यह अदालत कहां लगेगी, किन शिकायतों का निपटारा होगा, इसको लेकर गांवों में पैंशनर्स को अनाउंसमेंट के जरिए सूचित किया जाएगा। पैंशनर अदालतों के पहले चरण में 6 जिलों को कवर किया जाएगा। जिनमें अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, फिरोजपुर, लुधियाना व पटियाला शामिल रहेंगे।
➡️ सड़क पर हो गया झगड़ा, बरातियों की पिटाई, महिला के फाड़ दिए कपड़े-लंबे जाम में फंसे लोग। इस Line को क्लिक कर देखें Video
इस संबंध में वित्त विभाग की तरफ से जिलों के डीसी पैंशनर्स एसोसिएशन को लिखित में पत्र जारी किया गया है।
पैंशन अदालतें 21 नवंबर को लगेंगी। राज्य में पैंशन अदालत लगाने के लिए इंडियन आडिट एंड अकाउंट डिपार्टमेंट द्वारा आदेश दिए गए हैं। पैंशनर अदालत का आयोजन पैंशन धारकों की शिकायतों के हल के लिए होगा।