पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर पंजाब वासियों को बड़ी राहत, इतने घटे पेट्रोल-डीजल के दाम

The Target News

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

लोकसभा चुनाव से पहले पंजाब वासियों के लिए एक राहत मिलने की खबर सामने आई है। बता दें कि इस दौरान पंजाब में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बड़ी कटौती हुई है।

जानकारी के मुताबिक इस दौरान पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। पेट्रोल 22 पैसे और डीजल 25 पैसे सस्ता हुआ है। पेट्रोल-डीजल के दाम घटने से लोगों को इस दौरान राहत मिली है।

नए रेट के मुताबिक, पंजाब में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे घटकर 96.59 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 25 पैसे घटकर 86.85 रुपये प्रति लीटर हो गई है।

इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती देखने को मिली हैं।

अपने बेबाक बोल के कारण चर्चित हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने भाजपा को लेकर कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज देशभर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। कुछ राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है तो कुछ राज्यों में इसके रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई है, जबकि कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर बने हुए हैं।

बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को मिली इस राहत से लोगों में भी इस दौरान खुशी देखने को मिल रही है। बता दें कि इस दौरान पेट्रोल 96.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं डीजल की कीमत 86.85 रुपये प्रति लीटर पहुंच गई है।