हिंदू नेताओं के घर बम फेंकने के मामले में गिरफ्तारियां, विदेश से हुई फंडिंग, पुलिस छानबीन में जुटी

लुधियाना । राजवीर दीक्षित

(Four Arrested in Shocking Petrol Bomb Attack on Shiv Sena Leaders) शिवसेना नेता हरकिरत सिंह खुराना और योगेश बक्शी के घर के बाहर पेट्रोल बम से हुए हमले की वारदात को पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। लुधियाना पुलिस ने इस मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने हिन्दू नेताओं के घरों की रेकी की थी।

गौरतलब है कि लुधियाना में दो शिव सेना के नेताओं पर हमला हुआ है। दोनों ही मामलों में बदमाश अलग-अलग है। यह बदमाश ज्यादातर चोरी और लूट की वारदात करने वाले है।

बम फेंकने के बाद फरार होने वाले बाइक सवार सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए थे। बाइक की पहचान व नंबर की मदद से पुलिस ने आरोपियों को ट्रेस किया है। आरोपियों की पहचान जसविंदर सिंह, रविंदरपाल सिंह, अनिल और मनीष के रुप में हुई है, जबकि आरोपियों का साथी लवप्रीत सिंह अभी फरार चल रहा है।

➡️ Video देखें: भाखड़ा नहर में गिरने से बचा ट्रक दुर्घटना CCTV कैमरे में कैद हुई।

बाइक की नंबर प्लेट की मदद से पुलिस ने बदमाशों को नवांशहर नजदीक से पकड़ा है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों का आतंकी कनेक्शन भी उजागर हुआ है और मामले की गंभीरता से छानबीन की जा रही है।

बताया जा रहा है कि आरोपियों को इसके लिए विदेश से फंडिंग भी हुई थी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों के पांचवे साथी का पता लगाया जा रहा है और उनके पूरे खातों के साथ साथ उनकी मोबाइल डिटेल्स भी चेक करवाई जा रही है।