बठिंडा । राजवीर दीक्षित
(Punjab CM Calls for India-Canada Dialogue After Attack on Hindu Temple!) कनाडा के Brampton शहर में 3 नवंबर 2024 को हिंदू सभा मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किए गए हमले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान सामने आया है।
CM ने बठिंडा में कहा कि इस प्रकार की हिंसक घटनाएं रोकने के लिए भारत और Canada सरकार को बातचीत करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा से न हों।
➡️ पंजाब-हिमाचल सीमा के गांव का युवक हुआ शहीद, इलाके में शोक। Video देखने के लिए इस Line को क्लिक करें
सीएम भगवंत मान ने कहा कि जो कनाडा में बीते दिनों हुआ, वह निंदनीय है। पंजाबी कनाडा को अपना दूसरा घर मानते हैं। कोई नहीं चाहता कि इस तरह की हिंसक घटनाएं हों। मैं इसकी निंदा करता हूं।
CM मान ने कहा कि वे भारत सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले में वह कनाडा सरकार से बात करें और एक्शन लें ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाएं न हों। क्योंकि हम सरबत का भला चाहने वाले लोग हैं। पूरी दुनिया में बसे हैं, पंजाबी शांतिमय हैं और मेहनत से विदेशों में जाते हैं।
CM मान ने कहा कि अगर कुछ लोग ऐसी बातें करते हैं तो यह निंदनीय है। इससे यह साबित नहीं होता कि सभी पंजाबी ऐसे होंगे।
वे इस घटना की सख्त शब्दों में निंदा करते हैं। दोनों समुदाय हमारे ही हैं। वे भारत सरकार से मांग करते हैं कि कनाडा सरकार से संपर्क करे।
➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।
सीएम मान ने कहा कि धर्म के नाम पर यदि कोई राजनीति करता है तो वह गलत है।
गौरतलब है कि Canada में हुई घटना की विश्व भर में आलोचना हो रही है। कनाडा में खालिस्तानी समर्थक संगठनों की गतिविधियों पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है। वहीं इस मुद्दे को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाया गया है।
➡️ Video देखें: जंगल से आ रही महिला की चीखों की आवाज ने सब के उड़ा दिए होश। इस Line को क्लिक करें
वर्णनीय है कि कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू सभा मंदिर में आए लोगों पर खालिस्तानी समर्थकों ने हमला कर दिया था। जिनके हाथों में खालिस्तानी ध्वज थे। उन्होंने लोगों पर लाठी-डंडे बरसाए।
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी कड़ी आपत्ति जताई गई है।