श्री आनंदपुर साहिब । राजवीर दीक्षित
(Echoes of Wisdom: Guru Gobind Singh Ji’s Teachings Inspire Modern Punjab) पंजाब के कैबिनेट मंत्री और श्री आनंदपुर साहिब से विधायक हरजोत सिंह बैंस ने साहिब-ए-कमाल, सर्वंसदानी, दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर देश और विदेश में निवास कर रही समस्त संगतों को शुभकामनाएं दीं।
मंत्री बैंस ने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का जन्म 1666 ईस्वी में माता गुजरी जी की कोख से पटना साहिब की पवित्र धरती पर हुआ। उन्होंने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत के बाद गुरु गोबिंद सिंह जी ने 1699 की वैशाखी के पावन अवसर पर श्री आनंदपुर साहिब में खालसा पंथ की स्थापना की। इसी दिन पांच प्यारों को अमृत पान कराकर अमृत छकने की परंपरा शुरू की और स्वयं भी उनसे अमृत ग्रहण किया।
➡️ Video: CCTV में कैद हो गए चोर, वारदात का हो गया खुलासा। Click at Link
मंत्री बैंस ने इस बात पर जोर दिया कि श्री आनंदपुर साहिब की पवित्र धरती से गुरु गोबिंद सिंह जी ने यह अमूल्य उपदेश दिया कि कभी किसी पर अत्याचार नहीं करना चाहिए और न ही किसी का अत्याचार सहन करना चाहिए। गुरु साहिब ने मानवता की भलाई के लिए काम करने का संदेश दिया।
➡️ ब्रेकिंग वीडियो देखने के लिए हमारे इस पेज को लिंक करें, Like करें।
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं जिन्हें श्री आनंदपुर साहिब की सेवा का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार इस पवित्र धरती के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
बैंस ने यह भी कहा कि श्री आनंदपुर साहिब और इसके आसपास के क्षेत्रों को एक प्रमुख पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। आने वाले समय में करोड़ों रुपये के कई प्रोजेक्ट्स शुरू किए जाएंगे, जो इस ऐतिहासिक शहर की सुंदरता को और बढ़ाएंगे।
गुरु गोबिंद सिंह जी की पवित्र शिक्षाओं और उनके बलिदान का स्मरण करते हुए मंत्री ने कहा कि उनका जीवन प्रेरणा और साहस का प्रतीक है। पंजाब सरकार इस पवित्र धरोहर को संजोने और इसे आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयासरत है।