पंजाब ग्राम पंचायत चुनाव: जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन, वोटर लिस्ट अपडेट के निर्देश

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Panchayat Elections in Punjab: Voter List Update Scheduled for August 20-22) पंजाब में ग्राम पंचायत चुनावों को लेकर सरकार द्वारा जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियों के तहत सभी जिलों के डिप्टी कमिश्नरों-कम-जिला चुनाव अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं।

इन निर्देशों के तहत, 1 जनवरी 2023 की आधार पर तैयार की गई वोटरों की सूची को अपडेट करने के आदेश दिए गए हैं।

➡️ देखें Video: हिमाचल-पंजाब सीमा पर नंगल में दरिंदगी की इंतहा : घाट पर मिला तैरता हुआ नावजनमी बच्ची का शव। 

इससे पहले प्रबंधकीय कारणों के चलते इन चुनावों को नहीं करवाया जा सका था, लेकिन अब सरकार की ओर से कभी भी इन चुनावों की घोषणा की जा सकती है।

वोटर लिस्ट अपडेट:
राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर एक शेड्यूल जारी किया है, जिसके अनुसार 20, 21 और 22 अगस्त को विशेष मुहिम चलाई जाएगी।

इस मुहिम के तहत चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारी नए वोट बनाने, पुराने वोट काटने, और तबदील करने का कार्य करेंगे। जिले के गांवों में इस मुहिम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें।

महत्वपूर्ण निर्देश:
चुनाव आयोग ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इस मुहिम के दौरान और इसके बाद बनाई गई नई वोटों, काटी गई वोटों और तबदील की गई वोटों का पूरा रिकॉर्ड रखा जाए और आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार इसे प्रस्तुत किया जाए।