Petrol Pumps Shut Down: पेट्रोल पंप हुए बंद, कमीशन को लेकर पेट्रोल पंप मालिक हुए नाराज

लुधियाना । राजवीर दीक्षित

(Petrol Pumps Shut Down Over Commission Dispute) रविवार को लुधियाना में सभी पेट्रोल पंप पूरी तरह बंद रहे। सिर्फ इमरजेंसी सेवा ही चल रही है। पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन (पीपीडीए) ने केंद्र सरकार द्वारा कमीशन न बढ़ाए जाने के विरोध में आज पंप बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने फैसला किया है कि अपने खर्चों को कम करने के लिए वह अब हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखेंगे।

एसोसिएशन के नेताओं ने कहा कि लोगों को पहले ही विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सूचित किया गया था कि राखी से एक दिन पहले यानी रविवार को पंप बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि आज के आह्वान पर शहर के सभी पंप बंद हैं, कमीशन न बढ़ाए जाने के विरोध में यह फैसला लिया गया है।

लोग हो रहे हैं परेशान

आज सुबह 6 बजे से पेट्रोल पंप बंद हैं। इस बीच लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है। कुछ लोगों ने बताया कि वे गांवों से आते हैं और गांवों में ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई। जब वह आज काम के लिए शहर आए तो उन्हें पता चला कि शहर में पेट्रोल पंप बंद हैं या नहीं।

➡️ देखें Video: पंजाब में हिंदुओं को खतरा! शिवसेना प्रमुख संजीव घनौली नजरबंद, पुलिस बल तैनात

पंप मालिकों का कहना है कि पिछले 7 सालों से उनका कमीशन नहीं बढ़ाया गया है। वह 2 प्रतिशत कमीशन पर काम कर रहे हैं जबकि उनकी मांग 5 प्रतिशत कमीशन दिए जाने की है। एसोसिएशन 25 अगस्त से पूरे पंजाब में हर रविवार को पेट्रोल पंप बंद रखने को लेकर जिला स्तर पर चर्चा भी कर रही है।

फिलहाल खन्ना से फिल्लौर तक के पेट्रोल पंप आज बंद रहेंगे। पेट्रोल पंप बंद रखने के लिए कई शहरों से समर्थन पत्र भी आ रहे हैं। पेट्रोल पंपों पर बैनर लगाए गए हैं ताकि लोगों को भी पता चल सके कि पेट्रोल पंप मालिक किन बुरे हालातों से गुजर रहे हैं।