चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Ministers Confront Governor Over Chandigarh Land Dispute with Haryana) हरियाणा विधानसभा के लिए चंडीगढ़ में जमीन दिए जाने के मुद्दे को लेकर वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात की।
‘आप’ नेताओं ने हरियाणा विधानसभा के लिए जमीन न दिए जाने को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि वे कानूनी लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों और केंद्र सरकार ने इस मामले में कोई संपर्क स्थापित नहीं किया।
➡️ Video देखें: गर्भवती महिला को लेकर जा रही एम्बुलेंस में सिलिंडर फटा, देखें मंजर।
इस मामले को लेकर पंजाब भाजपा समेत सभी राजनीतिक दल विरोध में उतर आए हैं।
इससे पहले पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनमोल गगन मान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि इस मुद्दे पर संघर्ष किया जाएगा। साथ ही अगर हमें कोर्ट भी जाना पड़ा तो हम पीछे नहीं हटेंगे। पंजाब के अधिकारों का हनन नहीं होने दिया जाएगा।
➡️ Video देखें: लो जी हरियाणा वाले ने खा लिया, दुनिया का सबसे बड़ा परांठा, जीत ले गया ईनाम।
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने चंडीगढ़ मुद्दे पर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। बाजवा ने लिखा है कि चंडीगढ़ को पंजाब की विशेष राजधानी के रूप में बहाल करना न केवल सद्भावना का प्रतीक होगा, बल्कि सम्मानजनक वादों और आपसी सम्मान के बंधन में विश्वास को भी नवीनीकृत करेगा।
उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री मोदी इस मुद्दे पर आगे आएंगे और चंडीगढ़ पर पंजाब के विशेष अधिकार को बहाल करके पंजाब की विरासत का सम्मान करेंगे।